एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल को सिर पर लगी गेंद, आंख बाल-बाल बची

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल शुरुआत के तीनों दिन चर्चा का विषय बने रहे। पहले दो दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और इतिहास रच दिया। मगर तीसरे दिन मैदान पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब फील्डिंग के दौरान गिल के सिर पर गेंद लग गई। गनीमत रही कि उनकी आंख बच गई।

शुक्रवार, 4 जुलाई को इंग्लैंड ने 77 रन से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाकर मेज़बानों को झटका दिया। इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मिलकर आक्रामक खेल दिखाया। दबाव में आए कप्तान गिल ने स्पिन गेंदबाज़ों को लगाया, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें भी नहीं बख्शा।

रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 37वें ओवर में ब्रूक ने एक तेज़ कट शॉट खेला, जो बल्ले के किनारे से लगकर स्लिप में खड़े गिल की तरफ गया। गेंद इतनी रफ्तार से आई कि गिल उसे पकड़ नहीं सके और वह सीधे उनके सिर के बाईं ओर जा लगी।

हालांकि, सबसे राहत की बात ये रही कि गेंद उनकी आंख से महज कुछ सेंटीमीटर दूर लगी। अगर यह गेंद आंख पर लगती तो गंभीर चोट की आशंका थी। चोट लगते ही टीम इंडिया का फिजियो मैदान पर पहुंचा और कनकशन के लक्षणों की जांच की गई। जांच के बाद गिल फिट पाए गए और उन्होंने तुरंत फील्डिंग फिर से शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here