ईरान ने एक बड़ा सैन्य कदम उठाते हुए कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
ईरानी सेना ने दोहा स्थित अमेरिकी ठिकानों पर कुल 9 मिसाइलें दागी, जिसके बाद कतर की ओर से एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया। दोहा में मिसाइल रोधी प्रणाली ने incoming हमलों को रोकने की कोशिश की।
इस बीच इराक में भी अमेरिकी बेस को टारगेट किया गया है, हालांकि वहां हुए नुकसान की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।