गाजा में राहत के लिए उमड़ी भीड़ पर इजरायली फायरिंग, 36 की मौत

इस्राइल-हमास संघर्ष से प्रभावित गाजा में लोग भोजन और राहत के लिए तरस रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों के हस्तक्षेप के बाद जब इस्राइल ने सहायता सामग्री भेजनी शुरू की, तो गाजा में वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी। हालात ऐसे हैं कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस्राइली सेना गोलीबारी तक कर रही है।

मंगलवार को राहत सामग्री प्राप्त करने पहुंचे फलस्तीनियों पर इजरायली सेना की ओर से एक बार फिर फायरिंग की गई। इस घटना में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि 207 से अधिक लोग घायल हो गए।

गाजा के नासेर अस्पताल ने जानकारी दी कि दक्षिणी गाजा के राफा इलाके में कम से कम आठ लोग उस समय मारे गए जब वे राहत पाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, उत्तरी गाजा में दो पुरुषों और एक बच्चे की मौत हो गई। यहां 130 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह फायरिंग मध्य गाजा में सुबह करीब दो बजे उस समय हुई जब लोग सहायता स्थल खुलने से पहले ही वहां पहुंच चुके थे।

इजरायली सेना ने सफाई दी कि भीड़ में कुछ संदिग्ध थे, जिन पर चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई गईं। सेना के अनुसार, सहायता स्थल खुलने से पहले लोग सैनिकों की ओर बढ़ रहे थे। बताया गया है कि अमेरिकी समर्थन प्राप्त गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा संचालित सहायता केंद्रों के पास हुई घटनाओं में अब तक 163 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 1,495 लोग घायल हुए हैं।

ड्रोन और टैंकों से हमला, डॉक्टर भी बने निशाना

बुरेज शरणार्थी शिविर के निवासी मोहम्मद अबू हुसैन ने बताया कि इस्राइली ड्रोन और टैंकों से की गई फायरिंग में पांच लोग घायल हुए। इसके अलावा, गाजा शहर में एक इमारत पर इजरायली हमले के दौरान वहां राहत कार्य में जुटे तीन फलस्तीनी चिकित्सक मारे गए। ये डॉक्टर आपातकालीन सेवा से जुड़े थे और पहले हमले के बाद राहत पहुंचाने पहुंचे थे, लेकिन उसी इमारत पर दूसरा हमला कर दिया गया।

भुखमरी की कगार पर गाजा

इस्राइल द्वारा गाजा पर लगाई गई नाकेबंदी और लगातार हो रही सैन्य कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र को भुखमरी के कगार पर ला खड़ा किया है। इस्राइल और अमेरिका का कहना है कि उन्होंने नई खाद्य आपूर्ति प्रणाली शुरू की है ताकि हमास मानवीय सहायता का दुरुपयोग न कर सके। जबकि संयुक्त राष्ट्र का दावा है कि अब तक सहायता वितरण का कोई स्पष्ट और व्यवस्थित तरीका नजर नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here