भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से बातचीत की। इस वार्ता की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। डॉ. जयशंकर ने बताया कि इस चर्चा के दौरान उन्होंने मौजूदा जटिल वैश्विक हालात में ईरान की स्थिति और दृष्टिकोण को जाना। साथ ही, भारत के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सहयोग के लिए उन्होंने ईरान का आभार भी जताया।
ईरान-इज़राइल तनाव के बीच भारतीयों की सुरक्षित वापसी
उल्लेखनीय है कि ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के दौरान भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक 19 विशेष उड़ानों के माध्यम से कुल 4,415 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है।
ताजा घटनाक्रम में ईरान से 173 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान आर्मेनिया की राजधानी येरेवन से दिल्ली पहुंचा। इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।