गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में देर रात हुए सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी आग ने बड़ा हादसा रूप ले लिया। रात 12:04 बजे हुई इस दुर्घटना में 25 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। घटना ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है।
घटना के बाद राज्य सरकार तुरंत सक्रिय हुई और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि क्लब के मालिकों के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट के तहत उनकी तलाश जारी है।
सीएम सावंत ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश जारी किए। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।