कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन में मंगलवार रात एक भीषण आग में भारतीय नागरिक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों से संपर्क कर सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह आग 20 नवंबर को मैकलाघलिन और रिमेंबरेंस रोड के इलाके में 12 बानास वे पर लगी। घटनास्थल पर तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की मौत हो गई। आग से बचने के लिए एक गर्भवती महिला खिड़की से कूद गई, लेकिन अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बावजूद उसके अजन्मे बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी कांस्टेबल टायलर बेल ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुके थे। वहीं, अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। भारतीय दूतावास ने कहा कि वे पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहे हैं।