मुंबई स्थित राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने हाल ही में एक नाइजीरियाई नागरिक को प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। यह पदार्थ अवैध रूप से खरीदे-बेचे जाने वाले नशीले पदार्थों की श्रेणी में आता है। महिला को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत हिरासत में लिया गया है।
डीआरआई की कार्रवाई में उजागर हुआ सोने की तस्करी का रैकेट
इससे पहले डीआरआई ने एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस ऑपरेशन में 1.41 करोड़ रुपये मूल्य का विदेशी सोना बरामद किया गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, 15 जून को पकड़े गए एक आरोपी की पहचान एयर इंडिया के फ्लाइट क्रू सदस्य के रूप में हुई है, जो न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंचा था।
ब्रीथलाइजर टेस्ट के दौरान छिपाया था सोना
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ने तस्करी के लिए विदेशी सोने की छड़ियों को काले टेप में लपेटकर एयरपोर्ट के बैगेज सर्विस एरिया में छिपा दिया था। तलाशी के दौरान सोने की थैली को बरामद कर उसमें से 1,373 ग्राम वजनी विदेशी सोने की छड़ें निकाली गईं।
गिरोह का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में भी सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर इस तस्करी नेटवर्क के मुख्य संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि वह चालक दल के सदस्यों को सोना लाने के लिए तैयार करता था। दोनों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया गया है।