प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की। यह उनकी बहुप्रतीक्षित अर्जेंटीना यात्रा का केंद्रीय पड़ाव रहा, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाई पर ले जाने का संकल्प लिया।
राष्ट्रपति माइली ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो भारत और अर्जेंटीना के बीच गहराते रिश्तों का प्रतीक है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी जनरल जोसे डे सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि देते हुए सैन मार्टिन मेमोरियल पर पुष्प अर्पित किए।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार देर रात एजाइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। यह यात्रा उनके पांच देशों के विदेशी दौरे का तीसरा पड़ाव है, जहां वे अर्जेंटीना सरकार के आमंत्रण पर पहुंचे हैं।
बातचीत के केंद्र में रहे ये प्रमुख क्षेत्र:
वार्ता के दौरान रक्षा सहयोग, कृषि विकास, खनिज संसाधन, ऊर्जा क्षेत्र (तेल और गैस समेत), नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार, निवेश और जनसंपर्क जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को गति देने और वैश्विक मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई।
प्रवासी भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
पीएम मोदी के होटल आगमन पर ब्यूनस आयर्स में बसे भारतीय समुदाय ने उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्नेहिल स्वागत पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “संस्कृति के जुड़ाव में दूरी कभी बाधा नहीं बनती। अर्जेंटीना में प्रवासी भाइयों-बहनों से मिला स्नेह अत्यंत भावुक करने वाला अनुभव रहा।”