ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से गूंजा भारत का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय विदेश यात्रा पर ब्राजील पहुंच गए हैं। वे 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा, वे ब्राजील की राजकीय यात्रा भी करेंगे। पीएम मोदी के आगमन पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया।

रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति से ओतप्रोत चित्रों के माध्यम से अभिनंदन किया गया। प्रवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह की सबसे विशेष प्रस्तुति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित रही, जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए निर्णायक सैन्य कार्रवाई को चित्रों और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

प्रधानमंत्री ने नर्तकियों से की मुलाकात
समारोह में प्रस्तुति देने वाली भारतीय महिला कलाकारों से प्रधानमंत्री मोदी ने स्नेहपूर्वक मुलाकात की। एक कलाकार ने भावुक होकर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं। उनकी मौजूदगी हमारे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने हमारी प्रस्तुति को बहुत ध्यान से देखा और सराहा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम हमने देश के वीर सैनिकों को नमन और भारत माता को समर्पित करने के उद्देश्य से चुनी थी।”

ब्रिक्स सम्मेलन और द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री की यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि लगभग 60 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद वे ब्रासीलिया जाएंगे, जहां ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान, कृषि, स्वास्थ्य और जनसंपर्क जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और सुदृढ़ करने पर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here