प्रधानमंत्री मोदी का पांच देशों का दौरा 2 जुलाई से, ब्रिक्स सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे, जिसमें वे अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के पांच देशों — घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया — का दौरा करेंगे। यह यात्रा कूटनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ब्राजील में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने पर जोर देंगे।

तीन दशक बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का घाना दौरा

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत 2-3 जुलाई को घाना से करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का तीन दशक बाद पहला दौरा होगा। पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे, संसद को संबोधित करेंगे और भारतीय समुदाय से संवाद भी करेंगे। इस दौरान आर्थिक सहयोग, रक्षा, ऊर्जा और विकास साझेदारी पर चर्चा होगी, साथ ही भारत-अफ्रीका संबंधों को लेकर ECOWAS और अफ्रीकी संघ के साथ भागीदारी को भी मजबूती दी जाएगी।

त्रिनिदाद और टोबैगो: सांस्कृतिक संबंधों को मिलेगा नया आयाम

3-4 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री के रूप में उनका पहला दौरा होगा। वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मिलेंगे और संभवतः संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों को नई दिशा देना है।

अर्जेंटीना के साथ बहुआयामी सहयोग पर होगी चर्चा

4-5 जुलाई को पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बातचीत में रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और नवीकरणीय संसाधनों पर विशेष ध्यान रहेगा।

ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदारी

5-8 जुलाई तक प्रधानमंत्री ब्राजील में रहेंगे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ रक्षा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी ब्राजील यात्रा होगी।

नामीबिया में खनिज सहयोग और श्रद्धांजलि कार्यक्रम

9 जुलाई को प्रधानमंत्री नामीबिया की यात्रा पर होंगे। यहां वे राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलेंगे और देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे संभवतः संसद को भी संबोधित करेंगे। यह प्रधानमंत्री की पहली नामीबिया यात्रा होगी। नामीबिया खनिज संपदा से समृद्ध है और हाल ही में भारत को चीते भी यहीं से भेजे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here