राजस्थान ने 6 विकेट से चेन्नई को हराया, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी

आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की। हालांकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, इसलिए इस मैच का टूर्नामेंट पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां राजस्थान ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

चेन्नई ने बनाए 187 रन

टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी चुनी और शुरुआती झटकों के साथ चेन्नई को दबाव में ला दिया। महज 12 रन पर दो विकेट गिरने के बाद आयुष म्हात्रे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 43 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए और शिवम दुबे ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली। निर्धारित 20 ओवरों में चेन्नई ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए।

राजस्थान का मजबूत जवाब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम ने तेज शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में 36 रन (5 चौके, 2 छक्के) जड़कर टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाकर मैच का रुख पूरी तरह राजस्थान की ओर मोड़ दिया। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने 41 रनों का योगदान दिया, जबकि अंत में ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

गेंदबाजी में ये रहे प्रभावी

राजस्थान की ओर से गेंदबाजी में आकाश मधवाल और युधवीर सिंह सबसे कामयाब रहे। मधवाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि युधवीर को भी 3 विकेट मिले। तुषार देशपांडे और हसरंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here