बिहार में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान कई जिलों में हिंसक घटनाएं, टकराव और आपत्तिजनक गतिविधियां देखने को मिलीं। कहीं झड़प हुई तो कहीं विवादास्पद झंडा फहराए जाने पर तनाव बढ़ गया। कटिहार, दरभंगा, नवादा, वैशाली और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों से उपद्रव की खबरें सामने आई हैं।
कटिहार में इंटरनेट सेवाएं निलंबित
कटिहार में मुहर्रम जुलूस के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट और सोशल मीडिया सेवाओं पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन का कहना है कि अफवाहों से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
दरभंगा में पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला
दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान भीड़ ने पुलिस के एक उपनिरीक्षक अमित कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रित हुई।
नवादा में करंट से आठ युवक झुलसे
नवादा जिले में ताजिया जुलूस के दौरान एक झंडा 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे आठ युवक झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
वैशाली में बस की टक्कर के बाद आगजनी
वैशाली के बलिगांव थाना क्षेत्र में एक बस की टक्कर से दो लोग घायल हो गए। घटना से नाराज़ भीड़ ने बस में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आग बुझाने में स्थानीय लोगों की मदद ली गई।
मुजफ्फरपुर में विदेशी झंडा लहराने पर विवाद
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में कुछ लोग हथियारों के साथ भी दिखे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आईटी सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
दरभंगा के खिरमा गांव में दो गुटों में पथराव
दरभंगा जिले के खिरमा गांव में ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो पथराव और हिंसा में बदल गया। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और ताजिया को भी क्षति पहुंची है। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।