राजद-कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया, माफी तक नहीं मांगी: पीएम मोदी

Siwan: Prime Minister Narendra Modi, Bihar Governor Arif Mohammad Khan, Chief Minister Nitish Kumar, Deputy Chief Ministers Samrat Choudhary and Vijay Kumar Sinha, Union Minister Giriraj Singh and others during a public meeting, in Siwan district, Friday, June 20, 2025. (PTI Photo) (PTI06_20_2025_000118B)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीवान के जसौली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने बार-बार “जंगलराज” शब्द का उल्लेख करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने युवाओं को पुराने दिनों के जंगलराज की याद दिलाई और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि राजद ने बाबा साहब का अपमान किया है और इसके लिए माफी तक नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस खुद को बाबा साहब से ऊपर दिखाना चाहते हैं, इसलिए उनकी तस्वीर को पैरों के पास रखा जाता है। जबकि मोदी बाबा साहब को दिल में स्थान देता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी।

किस तरह से राजद वालों ने बाबा साहेब का अपमान किया
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ और परिवार का विकास। इनकी राजनीति कुल जमापूंजी यही है कि अपने-अपने परिवारों के हित के लिए यह करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूंकते हैं। बाबा साहब आंबेडकर भी इस प्रकार की राजनीतिक के खिलाफ थे। इसलिए यह लोग कदम-कदम पर बाबा साहब का अपमान करते हैं। अभी देश ने देखा कि किस तरह से राजद वालों ने बाबा साहब का अपमान किया। राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया? यह सबने देखा है।

खुद को बाबा साहेब से भी बड़ा दिखना चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहब के अपमान पर माफी मांगों। लेकिन, यह लोग माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़ों और अतिपिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है। राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते है। लेकिन, मोदी बाबा साहब को अपने दिल में रखता है। बाबा साहेब का अपमान कर वह लोग खुद को बाबा साहब से भी बड़ा दिखना चाहते हैं। बिहार के लोग बाबा साहब का अपमान कभी नहीं भूलेंगे। बिहारवासी इस अपमान को हमेशा याद रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here