भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। लीड्स टेस्ट में शतक से कप्तानी की शुरुआत करने वाले गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
गिल ने इस मुकाबले में 199 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 11 चौके लगाए। उनकी इस संयमित और क्लासिक पारी ने न केवल टीम को पहली पारी में स्थिरता दी, बल्कि उनकी कप्तानी और फॉर्म पर उठे सवालों का भी दमदार जवाब दिया।
इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ गिल का धैर्य और कौशल
बेन स्टोक्स द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद एजबेस्टन की पिच पर गिल ने अपनी तकनीक और सूझबूझ से विपक्षी गेंदबाजों की परीक्षा ली। उन्होंने स्विंग और बाउंस दोनों का सधे हुए तरीके से सामना किया और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर एक छोर से पारी को थामे रखा। उनकी पारी में कई खूबसूरत कवर ड्राइव और ऑफ साइड पर चौके देखने को मिले।
लगातार दूसरा टेस्ट शतक
इससे पहले लीड्स टेस्ट में गिल ने 147 रन की कप्तानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 227 गेंदों पर 19 चौके और 1 छक्का लगाया था। एजबेस्टन में यह प्रदर्शन उनका टेस्ट करियर का सातवां शतक रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह 16वां शतक है।
विराट कोहली की बराबरी
गिल ने इस पारी के साथ विराट कोहली की उपलब्धि की भी बराबरी कर ली है। वह एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा केवल विराट कोहली ने 2018 में किया था।