कैथल में जासूसी का पर्दाफाश, पाकिस्तान को भेज रहा था गोपनीय सूचनाएं

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हरियाणा के कैथल से एक कॉलेज छात्र को जासूसी और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह एक हफ्ते में हरियाणा से जासूसी के आरोप में हुई दूसरी गिरफ्तारी है।

पाकिस्तानी जासूस के रूप में छात्र गिरफ्तार

कैथल में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। देवेंद्र ने नवंबर 2024 में करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसकी मुलाकात एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी से हुई। यात्रा के दौरान उसे आईएसआई ने हनीट्रैप में फंसा लिया और जासूसी नेटवर्क से जोड़ दिया।

संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप

पुलिस के अनुसार, देवेंद्र भारतीय सैन्य ठिकानों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों को भेज रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल जब्त कर बैंक खातों की जांच की जा रही है। देवेंद्र सिंह ढिल्लों पटियाला के खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का छात्र है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पिस्तौल और बंदूकों की तस्वीरें साझा की थीं, जिसके चलते 12 मई को कैथल से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह सामने आया कि उसने पाकिस्तान में आईएसआई अधिकारियों के साथ संवेदनशील सूचनाएं साझा की थीं।

खुफिया जानकारी के लिए मिले पैसे

कैथल पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी ने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ पटियाला सैन्य छावनी की तस्वीरें भी साझा की थीं। पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने उसे खुश करने के लिए धनराशि भी दी थी।

पानीपत से भी हुई गिरफ्तारी

देवेंद्र की गिरफ्तारी से पहले पानीपत से भी एक युवक को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। 24 वर्षीय नौमान इलाही, जो हरियाणा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था, पाकिस्तान को जानकारी देने के लिए अपने बहनोई और कंपनी ड्राइवर के खातों में एजेंटों से पैसा प्राप्त करता था।

सीमा पार जासूसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

सीमा पार जासूसी पर यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता हुआ है। इससे पहले भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी। इसके बाद से सीमा पर शांति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here