उत्तर वजीरिस्तान में आत्मघाती हमला: 13 सैनिक शहीद, दर्जनभर घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वजीरिस्तान जिले में शुक्रवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य काफिले को निशाना बनाकर बड़ा विस्फोट किया। स्थानीय थानों के अधिकारियों के अनुसार, खड्डी क्षेत्र में बम से लदा वाहन बम निरोधक दस्ते के एमआरएपी (माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड) वाहन से टकराया, जिससे 13 सैनिक शहीद हो गए। इसमें करीब 10 और सैनिक तथा 19 आम लोग घायल हुए हैं, जबकि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हमले के वक्त इलाके में सुरक्षा कारणों से कर्फ्यू लागू था और सेना विशेष अभियान चला रही थी। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

आतंकवादी समूह उसुद अल-हरब के एक उप-गुट, हाफिज गुल बहादुर समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान में हाल के महीनों में सबसे जानलेवा मानी जा रही है और इससे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल उठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here