बागपत में मुठभेड़ में ढेर हुआ ट्रक लुटेरा संदीप लोहार, 4 राज्यों में दर्ज थे 16 संगीन केस

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी संदीप लोहार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। संदीप हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था और लंबे समय से हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट व हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था।

हाईवे लूटकांड का सरगना था संदीप

संदीप, जिसे संदीप पहलवान के नाम से भी जाना जाता था, ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों के बीच दहशत का पर्याय बन चुका था। वह सुनसान राजमार्गों पर अपने गैंग के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लाखों रुपये के माल से लदे ट्रकों को लूट लिया करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में उस पर हत्या, लूट और डकैती के 16 से अधिक मामले दर्ज हैं।

4 करोड़ की निकेल लूट में भी था फरार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप 15 मई को कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में हुई चार करोड़ रुपये मूल्य की निकेल प्लेट से भरे ट्रक की लूट में भी वांछित था। इसी वारदात के बाद कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

मुठभेड़ में हुआ ढेर

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के अनुसार, संदीप की लोकेशन मिलने पर बागपत के कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां के पास पुलिस ने घेरेबंदी की। इस दौरान संदीप ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

गैंग का खौफ खत्म करने में मिली सफलता

बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप का गैंग लंबे समय से ट्रक चालकों के लिए आतंक का कारण बना हुआ था। उसके मारे जाने से हाईवे पर लूट की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अब संदीप के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here