ईरान-इजरायल संकट के बीच ट्रंप का बड़ा कदम, बी-2 बॉम्बर अमेरिका से रवाना

वाशिंगटन: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने अपने B-2 बमवर्षक विमानों को गुआम द्वीप की ओर भेजा है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को की है।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह तैनाती मध्य पूर्व में चल रहे तनाव से जुड़ी है या नहीं। ट्रंप लंबे समय से विचार कर रहे हैं कि अमेरिका को ईरान-इजरायल विवाद में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए या नहीं।

B-2 विमान अत्याधुनिक बॉम्बर हैं, जिनमें गहरे भूमिगत लक्ष्यों को भी तबाह करने की क्षमता मौजूद है। ये विमान 30,000 पाउंड वजनी GBU-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर बम ले जाने में सक्षम हैं।

गुआम द्वीप फिलीपींस के पास स्थित है। यदि इन विमानों को मध्य पूर्व में तैनात किया जाता है, तो संभव है कि गुआम पहुंचने के बाद इन्हें डिएगो गार्सिया द्वीप भेजा जाए। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि बीते महीने तक B-2 विमानों को डिएगो गार्सिया में तैनात किया गया था, जिसे बाद में B-52 बॉम्बर से बदल दिया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे अगले दो हफ्तों में यह फैसला लेंगे कि अमेरिका ईरान के खिलाफ इजरायल का समर्थन करेगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here