बिहार में गरमाई राजनीति, RJD के बड़े नेता का दावा- JDU के 17 विधायक हमारे संपर्क में

राजद के नीतीश कुमार को दिए गए खुले ऑफर के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां भाजपा और JDU के बीच अरुणाचल प्रदेश के मामले में दोनों दलों के बीच तनाव पैदा हो गया है और इस तनाव का फायदा आरजेडी उठाने की फिराक में है. इस दौरान RJD के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को ऑफ़र देने का सिलसिला भी तेज हो चला है. जहां अब तक राजद ने नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करने की सलाह के साथ पीएम उम्मीदवार बनाने की बात कही थी. तो अब राजद के एक बड़े नेता का दावा है कि, जेडीयू के 17 विधायक उनकी पार्टी के साथ संपर्क में है. लेकिन दल बदल कानून को देखते हुए विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है.

बिहार में सियासी हड़कंप
दरअसल, ये बड़ा बयान वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने दिया है. जो नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे हैं और चुनाव से पहले ही राजद में शामिल हुए हैं. श्याम रजक के दावे से बिहार में सियासी हड़कंप मच चुका है. एक तरफ राजद के दो बड़े नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर तो दूसरी तरफ 17 विधायकों के साथ संपर्क होने के दावे से खलबली मच चुकी है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here