ग्राम सचिव भर्ती की परीक्षा रद्द, HSSC ने जारी की नोटिफिकेशन

हरियाणा में ग्राम सचिव भर्ती की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 जनवरी को सुबह और शाम और दस जनवरी की सुबह और शाम के सेशन में हुई थी। इस भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर के लीक होने और भर्ती में धांधली होने के बाद रद्द कर दिया गया है। पेपर के लीक होने के मामले में कई जगहों पर छापेमारी के बाद लोगों को पकड़ा गया था।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि बीती 11 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा लीक करा रहे 14 आरोपियों को समालखा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने काबू किया था। डीएसपी पूजा वशिष्ठ की अध्यक्षता में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पैराडाइज स्कूल के मालिक व उसके बेटे समेत पानीपत से 5 रोहतक से 8 और सोनीपत से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों से कुल 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप,1 प्रिंटर ,1 वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइस, 4 कारें और दो एमटीएस पास बरामद हुए थे। ये आरोपी पेपर का फोटो खींच उसे बाहर ले जाकर व्हाट्सएप पर लीक कर रहे थे। पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन  ने और भी कई व्यक्तियों के इसमें लिप्त होने की आशंका जताई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here