Hyundai ला रही छोटी SUV, पहली बार दिखी झलक

भारतीय कार मार्केट अब धीरे धीरे हैचबैक से कॉम्पैक्ट SUV की तरफ बढ़ने लगा है. ऐसे में कई कार कंपनियां इस सेगमेंट को मजबूत करने के लिए नई गाड़ियों को लॉन्च कर रही है. कंपनियां अब कम कीमत में ज्यादा दमदार गाड़ी बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर रही है. ऐसे में अब हुंडई ने भी ऐलान किया है कि वो जल्द ही मार्केट में एक छोटी SUV को लॉन्च कर सकती है. हुंडई की इस मिनी एसयूवी का नाम AX1 हो सकता है जो कि एक कोडनेम है.

हुंडई ने इस गाड़ी का टीजर कुछ समय पहले जारी किया था. इस दौरान गाड़ी के हेडलाइट्स और टेललाइट्स देखने को मिले थे. ऐसे में अब इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. गाड़ी के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं है और इसे एक पारंपरिक SUV का ही लुक दिया गया है. इस कार को K1 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है.

ये हो सकते हैं फीचर्स

कार में 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस इंजन का इस्तेमाल फिलहाल पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 में किया जा रहा है. ये इंजन 83PS का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. फीचर्स के अनुसार गाड़ी में माइक्रो एसयूवी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए जाएंगे.

कुछ और फीचर्स की अगर बात करें तो ये गाड़ी बड़े टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

गाड़ी के इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हां लेकिन हुंडई AX1 को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन इसकी कीमत 5 लाख रुपए के नीचे हो सकती है जो ग्राहकों को चौंका सकती है. ऐसे में कार मार्केट में अगर ऐसा मुमकिन हो पाता है तो ये दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किल हो सकता है. यहां टाटा भी मिनी SUV HBX को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here