ह्यूंदै भारत में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली लेटेस्ट कार निर्माता कंपनी है

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) भारत में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली लेटेस्ट कार निर्माता कंपनी है। बढ़ती लागत वाहन निर्माताओं को अपने मॉडलों की कीमतों में इजाफे के लिए मजबूर कर रही है। सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी और उत्पादन के घटते स्तर के कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ना जारी है। 

Hyundai Alcazar

ह्यूंदै ने भारत में अपने एसयूवी लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसमें Venue (वेन्यू), Creta (क्रेटा) और Alcazar (अलकाजर) शामिल हैं। तीनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित हैं जो विभिन्न श्रेणियों की जरूरतों को पूरा करती हैं। Hyundai की लाइनअप में सबसे छोटी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue है जबकि  मिड-साइज Creta का 7-सीटर वर्जन Alcazar है।

Hyundai Venue iMT

Hyundai Venue की कीमतें 
एंट्री-लेवल एसयूवी Hyundai Venue की कीमतों में 12,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ह्यूंदै की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 7.11 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 11.84 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। वेन्यू के SX डीजल वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वेन्यू के बेस E वैरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा 1.72 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 

Hyundai Venue

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमतों में समान रूप से 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल वैरिएंट में 12,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह आठ ट्रिम्स – E, S, S+, S(O), SX, SX(O) एग्जीक्यूटिव, SX+ और SX(O) में पेश की जाती है। 

Hyundai Creta 2020

Hyundai Creta की कीमतें
ह्यूंदै की मिड-साइज एसयूवी Hyundai Creta की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी की कीमत में 21,100 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बेस E वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX(O) वैरिएंट की कीमतों में क्रमशः 21,000 रुपये और 21,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बाकी पेट्रोल से चलने वाले वैरिएंट की कीमतों में समान रूप से 18,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.15 लाख रुपये तक जाती हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।  

2020 hyundai Creta

जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी के डीजल वैरिएंट की कीमत अब 10.91 लाख रुपये से लेकर 18.18 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक है। Ceta के बेस डीजल इंजन वाले बेस E वैरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा 21,100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बाकी लाइनअप की कीमतों में 18,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar की कीमतें
ह्यूंदै की तीन-पंक्ति वाली मिड-साइज एसयूवी Alcazar की कीमत अब पेट्रोल इंजन के लिए 16.44 लाख रुपये से 19,95 लाख रुपये और डीजल इंजन के लिए 16.85 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। डीजल से चलने वाले Alcazar के टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम को छोड़कर, 7-सीटर एसयूवी के सभी वैरिएंट की कीमतों में समान रूप से 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here