आनंदीबेन पटेल का रिश्तेदार हूं… नेता जी ने झाड़ा रौब, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक कथित बीजेपी के नेता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नेताजी पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ रहे हैं और खुद को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का रिश्तेदार बता रहे हैं. शख्स पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. अपने आप को नेता बताने वाला शख्स वीडियो में जिले के डीएम और एसपी को भी अपशब्द कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस नेता और उसके साथी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस इन दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

पूरा मामला शनिवार शाम चार बजे का है जब गंगाघाट थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर एक डीसीएम ट्रक बैक हो था. पीछे चल रही एक लग्जरी टीयूवी कार में डीसीएम ट्रक टकरा गया. गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था. डीसीएम से टच होने के बाद कार में सवार शख्स ने हंगामा कर दिया. इस वजह से मौके पर ट्रैफिक जाम लग गया. ट्रैफिक को देखकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे और बीजेपी नेता से गाड़ी पीछे करने को कहा.

पुलिसकर्मियों पर दिखाया रौब

जब पुलिसकर्मियों ने कथित नेता से गाड़ी पीछे करने के लिए कहा तो उसने गुस्से में आकर पुलिसकर्मियों पर रौब दिखाना शुरू किया. नेता ने सिपाही से कहा कि वह गाड़ी पीछे नहीं करेगा चाहे जाम क्यों न लग जाए. वहीं मौजूद किसी शख्स ने पूरी वारदात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो कि क्षेत्र में सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है. उसने जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी अपशब्द कहे. कथित नेता खुद को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का रिश्तेदार बता रहा था.

आरोपी नेता गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपितों को गिरफ्तार किया. गंगाघाट थाने के सब इंस्पेक्टर रविशंकर पांडे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम देवेंद्र पटेल और संदीप पटेल हैं. देवेंद्र पटेल गंगाघाट का निवासी है जबकि संदीप पटेल बीघापुर का रहने वाला है. दोनों पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने और गाली-गलौज करने का आरोप है. पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here