मुझे इसकी जानकारी नहीं है, अलग अलग कप्तानों के सवाल पर बोले द्रविड़

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले सोमवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल टी20 की योजना से बाहर नहीं हुए हैं। साथ ही अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों को लेकर द्रविड़ ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं।

द्रविड़ ने इस दौरान यह भी कहा कि जो खिलाड़ी वनडे विश्व कप की योजना में शामिल हैं वह चोटिल नहीं होने की स्थिति में आईपीएल खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, ”मौजूदा दौर में वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है। हम सभी चीजों की समीक्षा करते हैं। हमने इसे देखते हुए ही टी20 सीरीज में रोहित, विराट और राहुल जैसे कुछ खिलाड़ियों आराम दिया। चोट और वर्कलोड दोनों अलग-अलग चीजें हैं। इनका प्रबंधन भी अलग-अलग होता है। हमें यह सोचना है कि निकट भविष्य में हमारी प्राथमिकता क्या है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बड़े खिलाडी अहम टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें।”

आईपीएल को द्रविड़ ने क्या कहा?
द्रविड़ ने कहा, ”जो खिलाड़ी वनडे की योजनाओं में हैं वह आईपीएल खेलेंगे। इससे उन्हें अपने टी20 की क्षमता को आंकने का मौका मिलता है। आईपीएल के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) और मेडिकल टीम फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी। अगर चोट का कोई मामला सामने आता या संभावना बनती है तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उस खिलाड़ी को टूर्नामेंट से हटाने का अधिकार है।”

द्रविड़ ने आगे कहा, ”अगर खिलाड़ी फिट होते हैं हम उन्हें आईपीएल में खेलने देंगे। यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। बीसीसीआई के लिए भी बड़ा आयोजन है। इस दौरान हम 2024 टी20 विश्व कप की तैयारियों को भी देखेंगे।”

बड़े खिलाड़ियों के टी20 में नहीं खेलने पर द्रविड़ का बयान
कोहली, रोहित और राहुल को श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाए हैं। द्रविड़ का कहना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इससे पहले इन खिलाड़ियों के लिए ब्रेक जरूरी था। उन्होंने कहा, ”हमें सीमित ओवरों में कुछ बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। उससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच अहम हैं।”

अलग-अलग कप्तानों के सवाल पर क्या बोले द्रविड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब द्रविड़ से अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं है। टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की है। वह अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं। द्रविड़ ने अलग-अलग कप्तान को लेकर कहा, ”मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह सवाल चयनकर्ताओं से पूछना नहीं। फिलहाल मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा।”

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले रणजी में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी?
रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले 31 जनवरी से होने वाले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अभ्यास शिविर दो फरवरी को शुरू हो जाएगी। भारत टीम के किसी भी सदस्य को क्वार्टरफाइनल के लिए नहीं छोड़ा जाएगा। द्रविड़ ने कहा, ”हम चाहते थे कि खिलाड़ी खेलें, लेकिन हमारे लिए यह मुश्किल फैसला था। हम किसी खिलाड़ी को छोड़ नहीं सकेंगे, लेकिन सीरीज शुरू होने के बाद सेमीफाइनल या फाइनल के लिए जरूरत पड़ी और वह खिलाड़ी नहीं खेल रहा है तो हम सोच सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here