100 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आई बोट की नई स्मार्टवॉच

बोट (boAt) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह बोट वेब अल्टिमा (boAt Wave Ultima) स्मार्टवॉच है। बोट की यह नई स्मार्टवॉच बोट वेब अल्टिमा मैक्स (boAt Wave Ultima Max) का अपग्रेड वर्जन है। बोट वेब अल्टिमा में बड़ा, क्रैक रेसिस्टेंट डिस्प्ले दिया गया है। बोट वेब अल्टिमा में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD रेजॉलूशन के साथ आता है। 

स्मार्टवॉच में दिए गए हैं 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
बोट वेब अल्टिमा (boAt Wave Ultima) स्मार्टवॉच में बड़ा लाइटवेट एल्युमीनियम एलॉय स्क्वॉयर डॉयल दिया गया है। बोट की स्मार्टवॉच IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है। अगर फिटनेस फीचर्स की बात करें तो बोट वेब अल्टिमा में हॉर्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस ट्रैकर दिए गए हैं। बोट वेब अल्टिमा (boAt Wave Ultima) स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में एंबिएंट साउंड डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है।

स्मार्टवॉच में दी गई है 300 mAh की बैटरी
बोट वेब अल्टिमा (boAt Wave Ultima) स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन HD स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। कॉल फंक्शन और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। बोट की इस म है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूसेज में यह 10 दिन की बैटरी लाइफ देती है। वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग में 3 दिन की बैटरी लाइफ देती है। स्मार्टवॉच नोटिफिकेशंस, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक एंड कैमरा कंट्रोल, फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स देती है। बोट वेब अल्टिमा स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। यह रेजिंग रेड, एक्टिव ब्लैक और टील ग्रीन कलर्स में आई है। स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here