मुझे नजरबंद रखा गया है, पीडीपी ऑफिस को बंद कर दिया- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नजरबंद कर दिया गया है और उनके पार्टी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है।

मुफ्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है जबकि पीडीपी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया है।”

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता वाली अपनी पार्टी का कार्यालय भी एहतियात के तौर पर दिन भर के लिए बंद कर दिया गया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने दावा किया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। 

सादिक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे घर पर हिरासत में रखा गया है, जो पूरी तरह से अनावश्यक था। मुझे कुछ काम के लिए बाहर जाना था, लेकिन मेरे गेट के बाहर पुलिसकर्मियों ने मुझे ऐसा करने से रोका। यह अनुचित और अवैध है।”

उन्होंने शहर के हसनाबाद इलाके में अपने आवास के गेट के बाहर पुलिस कर्मियों को दिखाते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की।

नेशनल कांफ्रेंस ने कहा, “5 अगस्त असंवैधानिक और अवैध है और हमेशा रहेगा। 5 अगस्त, 2019 को, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा दिया। संविधान की अनदेखी करके, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के साथ संवैधानिक, नैतिक, नैतिक और कानूनी संबंधों को कमजोर कर दिया।”

केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया, जो भारतीय संघ के भीतर जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था।

केंद्र ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम भी लाया जिसने पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू और कश्मीर में विभाजित कर दिया।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा कि 5 अगस्त “कश्मीरी लोगों के पूर्ण रूप से अशक्त होने” की याद दिलाएगा।

लोन ने एक्स पर पोस्ट किया, “5 अगस्त हमेशा कश्मीरी लोगों के पूर्ण रूप से अशक्त होने की एक बदसूरत याद दिलाता रहेगा। पिछले पांच वर्षों से वहां कोई निर्वाचित विधानसभा नहीं है और स्थानीय लोगों को अपने मामलों को चलाने में कोई अधिकार नहीं है। और दुख की बात है कि देश में पर्याप्त शक्तिशाली आवाजें नहीं हैं। यह सवाल पूछने के लिए कि जे और के को ऐसे अपमानजनक अस्तित्व के लिए चुनिंदा रूप से क्यों निशाना बनाया गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here