मैंने दो बार मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें भूलने की बीमारी हो गई है: तेजस्वी का नीतीश पर पलटवार

बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने ही दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।

नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का तीखा जवाब
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। तेजस्वी यादव ने पलटवार कर कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे भूल जाइए… लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मेरे पिता (लालू यादव) पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे, जब नीतीश कुमार राजनीति में आए भी नहीं थे।

‘लालू जी ने तो कई प्रधानमंत्री बनाए’
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू जी ने कई प्रधानमंत्रियों को बनाया है। मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।

‘बिहार में एक थका हुआ सीएम और सेवानिवृत्त अधिकारी हैं’
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा कि बिहार में एक थका हुआ मुख्यमंत्री है, जिसके आसपास सिर्फ रिटायर्ड अधिकारी हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जदयू और भाजपा नेता इस बयान का जवाब देने में जुट गए हैं, वहीं राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के समर्थन में उतर आए हैं। बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले यह बयानबाजी राजनीतिक समीकरणों में क्या नया मोड़ ला सकती है, अब यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here