IAF Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल

इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का ऐलान कर दिया है। विभाग ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट कर 1 जून से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इस प्रक्रिया के जरिए कई पदों पर कुल 334 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो पढ़ें वैकेंसी जुड़ी डिटेल-

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 24 साल के बीच होना अनिवार्य है। हालांकि कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 साल तक की छूट आयु सीमा में दी गई है। नियमानुसार, उम्मीदवार की पाठ्यक्रम शुरू होने के समय आयु 25 साल से कम और अविवाहित होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता-

एफकैट एंट्री फ्लाईंग- उम्मीदवार को फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। 12वीं के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या फिर बीई य बीटेक कोर्स किया हो।

एफकैट एंट्री ग्राउंड (टेक्निकल)- 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो। इसके अलावा 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में इंटीग्रेटेड पीजी डिग्री।

एफकैट एंट्री ग्राउंड (नॉन-टेक्निकल) एडमिन  किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

एफकैट एंट्री ग्राउंड (नॉन-टेक्निकल) – कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ एमबीए या एमसीए या एमए या एमएससी पास होना अनिवार्य है।

एनसीसी स्पेशल एंट्री- एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

मेटेरियोलॉजी एंट्री- साइंस के किसी भी स्ट्रीम स्ट्रीम / मैथ्स / स्टैटिस्टिक्स / ज्योग्रफी / कंप्यूटर एप्लीकेशन / एनवायरनमेंटल साइंस / अप्लायड फीजिक्स / ओशियनोग्राफी / मेटेरियोलॉजी / एग्रीकल्चर मेटेरियोलॉजी / इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट / जियो फीजिक्स / एनवायरनमेंट बायोलॉजी में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन-

उम्मीदवार इसके लिए इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या सीडैक की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here