पीटीआई की खबर के मुताबिक, टीना डाबी ने ऐसे 10 फर्जी फेसबुक अकाउंट्स की शिकायत की है. टीना डाबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीना की शिकायत पर गंगानगर के थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया है कि आईटी एक्ट और आईपीसी की संबद्ध धाराओं में ये केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि टीना डाबी एक यंग आईएएस ऑफिसर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. टीना ट्विटर पर पोस्ट करती रहती हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वो एक्टिव रहती हैं. दोनों ही जगह टीना के फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या है.