आईसीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखें घोषित, यह होगा शेड्यूल

काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइसीएसई) ने कक्षा 10 की परीक्षा मई और व 12 वीं की परीक्षा अप्रैल में कराने का निर्णय लिया है। इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) कक्षा 10 की परीक्षा 5 मई से 7 जून तक आयोजित करेगा। वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइएससी) कक्षा 12 की परीक्षा 8 अप्रैल से आयोजित करेगा।

सीआइसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने कहा कि कक्षा 12 की परीक्षा 8 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान (प्रैक्टिकल) प्लानिग सत्र के साथ शुरू होगी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाली अन्य विषयों की परीक्षा के लिए निर्धारित तीन घंटे के बजाय परीक्षार्थियों को इस बार 90 मिनट मिलेंगे। परीक्षा का परिणाम जुलाई तक स्कूलों के प्रमुखों को संयोजकों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। इस बार परिणाम नई दिल्ली में काउंसिल के कार्यालय से उपलब्ध नहीं होंगे और उम्मीदवारों, अभिभावकों या अभिभावकों से कोई पूछताछ भी नहीं की जाएगी। आमतौर पर सीआइसीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते परीक्षा में देरी हुई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हर साल एक ही समय के आसपास बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है, लेकिन इस साल अप्रैल-मई में परीक्षाएं होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here