“क्रिकेटर नहीं होते तो सीरिया में जाकर ISIS आतंकी बन गये होते मोईन अली”

IPL का मौसम शुरू होते ही विवाविद बोल के ढोल भी बजने लगे हैं. शुरुआत क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स की ओर से नहीं बल्कि बांग्लादेश की जानी मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन की ओर से हुई है. उन्होंने IPL 2021 में शिरकत कर रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली पर निशाना साधा है. 58 साल की बहुमुखी प्रतिभा वाली तस्लीमा नसरीन विशेषकर अपने लेखन के लिए जानी जाती हैं. अपनी राइटिंग को लेकर उन्हें मुस्लिम समुदायों की ओर से जान से मारे जाने की धमकी भी मिल चुकी है.लेखन की वजह से तस्लीमा नसरीन को अपना देश तक छोड़ना पड़ा, जिसके बाद उन्हें स्वीडन की नागरिकता लेनी पड़ी.

तस्लीमा नसरीन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वजह है मोइन अली को लेकर कसा उनका तंज. उधर, मोइन अली चर्चा में इस बात को लेकर हैं, क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर लगे बीयर के लोगों को हटाने की मांग की थी. हालांकि, बाद में इस पर उनकी मौजूदा IPL टीम CSK के CEO काशी विश्वनाथन का बयान आया कि मोइन ने लोगो हटाने जैसी किसी चीज की मांग नहीं की.

मोइन अली को लेकर तस्लीमा का विवादित ट्वीट

अपने लेखन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए इंग्लिश ऑलराउंडर पर निशाना साधा और लिखा, ” मोइन अली अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वो सीरिया जाकर ISIS आतंकी बन जाते.”

विवादित ट्वीट कर लोगों के निशाने पर आईं तस्लीमा

मोइन अली को लेकर तस्लीमा नसरीन के किए इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है. कोई कह रहा है कि ऐसे कॉमेंट बर्दाश्त के बाहर हैं तो किसी ने उन्हें खिलाड़ी को उसके फील्ड एचीवमेंट से जज करने की नसीहत दी.

IPL 2021 में CSK से जुड़े मोइन अली

मोइन अली IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था. लेकिन, मिनी ऑक्शन के लिए RCB फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 7 करोड़ की बोली लगाकर खुद से जोड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here