भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली रोके तो थानों में भर देंगे भूसा: राकेश टिकैत

बागपत के दाहा में शुक्रवार को गांगनौली स्थित किसान मजदूर महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों के भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को रोका तो थानों में भूसा भर दिया जाएगा। नलकूपों पर किसी भी हाल में मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे।

महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों से भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आते हैं तो पुलिस उन्हें रास्ते में ही रोक देती है। यदि किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया तो थाने में भूसा भर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बिना पॉलिसी के उत्तर प्रदेश में नलकूपों पर मीटर नहीं लगा सकती। सरकार को हरियाणा, उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश द्वारा बनाई गई मीटर लगाने की पॉलिसी को किसानों को बताना होगा।

उन्होंने बताया कि 29 मई को काकड़ा मुजफ्फरनगर में पंचायत होगी। किसान हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं। पंचायत की अध्यक्षता राठी खाप चौधरी बाबा ब्रह्म सिंह एवं संचालन पूर्व प्रधान किरतपाल राठी व बिजेंद्र प्रधान ने किया।

सरकार नहीं करना चाहती वार्ता

राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार वार्ता नहीं करती है तो अब हम संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। हमें किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हम केवल सरकार की पॉलिसी के खिलाफ खड़े हैं।

लाटियान खाप 29 मई को काकड़ा की महापंचायत में भाग लेगी

लाटियान खाप के जिम्मेदारों की गांव बुडीना कला में पूर्व प्रधान सचिन के आवास पर पंचायत हुई, जिसमें सर्वसम्मति से 29 मई को काकड़ा की किसान मजदूर महांपंचायत को समर्थन किया गया। उधर, शामली में शुक्रवार को शहर के नगर पालिका सभागार में बत्तीसा खाप से चौधरी विनय पंवार की अध्यक्षता में भाकियू पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि 29 मई को काकड़ा में आयोजित होने वाली महापंचायत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। वहीं गत दिवस गुरुवार को गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह ने भी बैठक कर 29 की महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here