कांग्रेस ने शुक्रवार को संगठन में बड़े फेबदल करने का ऐलान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एआईसीसी महासचिव और प्रभारी के रूप में नियुक्ति का ऐलान किया है, लेकिन दीपक बबेरिया, मोहन प्रकाश, भारत सिंह राकांपा, राजीव शुक्ला, मंडली यादव और अजय कुमार की छुट्टी हो गई है. इन नेताओं से राज्यों के प्रभार वापस ले लिए गए हैं.
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी महासचिव बनाए गए हैं. नासिर हुसैन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी महासचिव बनाए गए हैं, वहीं, रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश की इंचार्ज बनाई गई हैं.
कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि बीके हरिप्रसाद हरियाणा के इंचार्ज बनाए गए हैं. इसके साथ ही हरीश चौधरी मध्य प्रदेश के इंचार्ज, अजय लल्लू ओडिशा के इंचार्ज, के राजू झारखंड के और मीनाक्षी नटराजन तेलंगाना के इंचार्ज बनाए गए गए हैं. वहीं, कृष्णा अल्लावरु बिहार के इंचार्ज बनाए गए हैं.