इमरान मसूद को लगा बुलडोजर से डर

सहारनपुर-देवबंद में दस जून को जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को सपा नेता इमरान मसूद ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जो बुलडोजर चल रहा है कि यह सिस्टम को दूषित कर रहा है।

सोमवार को पूर्व विधायक इमरान मसूद सपा नेताओं के साथ एसएसपी से मिले और पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिनके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इनमें काफी कम उम्र के लड़कों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इतना ही नहीं युवाओं पर एनएसए की कार्रवाई की तैयारी है जो गलत है जबकि, उनका इतना बड़ा दोष नहीं था।

इसके बाद इमरान मसूद ने बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। कहा कि जिस तरह से सरकार के इशारे पर बुलडोजर से घरों में तोड़फोड़ की जा रही है, यह व्यवस्था को दूषित कर रहा है। ऐसी कार्रवाई को रोकना चाहिए।

नमाज के बाद उपद्रव और प्रदर्शन को बताया गलत
इमरान मसूद ने नमाज क बाद होने वाले प्रदर्शन को भी गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद में नमाज होनी चाहिए और इसके बाद सभी को अपने अपने घर या काम पर चले जाना चाहिए। नमाज के बाद इस प्रकार प्रदर्शन करने से छवि खराब होती है, अगर विरोध प्रदर्शन करना है तो प्रशासन को इसके लिए सूचित करें, अनुमति लें। कानून के दायरे में ही प्रदर्शन आदि उचित हैं। सभी को जिम्मेदारी लेकर इस तरह के प्रदर्शन को रोकना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here