बागपत में शराब बेच रही महिला के घर आबकारी विभाग ने मारा छापा

बागपत। बागपत जिले के जोनमाना गांव में महिला द्वारा शराब बिक्री के शिकायत पर आबकारी विभाग ने छापामारी की है। छापामारी के दौरान पुलिस को कोई शराब नहीं मिली। महिला पर पहले भी शराब अधिनियम में कार्रवाई की जा चुकी है।

गौरतलब है कि जोनमाना गांव बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के अंतर आता है। 2 दिन पूर्व एक महिला द्वारा गांव में शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला आबकारी विभाग तक पहुंचा तो मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बड़ौत आबकारी निरीक्षक अजय कुमार को चेकिंग कर सख्त कार्रवाई के निर्देश किये। जिसके बाद शुक्रवार को महिला के मकान पर आबकारी अधिकारी अजय कुमार ने टीम के साथ छापेमारी की।

अजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान महिला के घर से कोई भी शराब बरामद नहीं की गई है। 2 माह पूर्व महिला शराब बेचने का कार्य बंद कर चुकी है। महिला पर पहले भी शराब अधिनियम में कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद उसने अवैध शराब बिक्री का कार्य बंद कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री तथा उसका उपयोग न किए जाने को लेकर गांव में टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा,ताकि अवैध शराब की बिक्री ना हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here