जोधपुर में ‘मामा’ का काजू कतली से स्वागत, समधन ने अपने हाथों से खिलाया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय और उद्योगपति अनुपम बंसल की बेटी अमानत जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में परिणय सूत्र में बंधेंगे. शादी 6 मार्च को होगी इसके लिए आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे. जोधपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार का राजस्थानी लोकगीतों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

शिवराज सिंह चौहान के साथ में उनके परिवार के 50 से अधिक सदस्य भी जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने पुत्र की शादी में परिवार के नजदीकी सदस्यों की उपस्थिति में ही शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा हालांकि कुछ बड़े नाम की शादी में शामिल होने की चर्चा जरूर है. जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अपने बड़े बेटे की शादी को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहू और बेटी हमारे लिए एक है

बहू ने सिलेक्ट किया शादी के लिए जोधपुर

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटी है तो कल है बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती. बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन है. जीवन भर बेटियों के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयास न करता रहूं ऐसी ही मेरी इच्छा है हमारे घर में अमानत आएगी बेटी के रूप में बेटी तो पूरी जीवन और दुनिया बदल देगी. वहीं उन्होंने जोधपुर को शादी के लिए चयन करने के लिए कहा कि मारवाड़ की परंपराएं शौर्य वीरता और जीवन मूल्य संस्कृति और भोजन और यहाँ के लोग सभी बहुत अच्छे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जोधपुर को शादी के लिए सिलेक्ट उन्होंने नहीं उनकी बहु रानी ने किया है जोधपुर आने का मौका हमें मिले तो हम क्यों चुके. इस पवित्र धरती को प्रणाम सौभाग्य है इस धरती पर आने का मौका मिला. शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस सांस्कृतिक धरती पर आकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है.

कार्तिकेय ने कही ये बात

कार्तिकेय ने कहा, “बारात लेकर हमारा परिवार जोधपुर आया है. खुशियों के साथ हमारे परिवार की दुल्हन को लेकर जाएंगे. यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि ऐसी सांस्कृतिक भूमि पर मेरा विवाह हो रहा है. मैं जोधपुर राजपरिवार का भी इसके लिए धन्यवाद करता हूं.” बड़े सेलिब्रिटी आने के सवाल पर कार्तिकेय ने कहा, ” मैं यहां पर बारात लेकर आया हूं मेरे लिए तो सबसे बड़ी सेलिब्रिटी अमानत ही है मैं तो यहां सिर्फ अमानत को लेने के लिए आया हूं.”

कौन है अमानत?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बड़े पुत्र कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शो कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल से होने जा रही है. अमानत ने साइकोलॉजी में अपनी पढ़ाई लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की है. दोनों की सगाई पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को हुई थी. केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के स्वागत के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था की गई उनके स्वागत के लिए पूरे एयरपोर्ट से बाहर गाड़ी तक कारपेट से सजाया गया.

साथ ही राजस्थानी लोक कलाकार ने पधारो मारे देश गीत के साथ परिवार का स्वागत किया स्वागत में विशेष तरह के ड्राई फ्रूट्स के साथ कई डिशेस रखी गई. जिन्हें केंद्रीय मंत्री ने खुद से आकर चखा स्वागत के लिए जोधपुर की विशेष काजू की कतली के साथ दुल्हन की मां ने शिवराज सिंह का मुंह मीठा करवाया गया

वधू ने किया वर का स्वागत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का परिवार जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ही रुकेगा, जहां पर वधू पक्ष द्वारा उनका पैलेस पहुंचने पर ढोल नगाड़ा और मारवाड़ की परंपरा के साथ स्वागत किया गया. कार्तिकेय के स्वागत में खुद वधू अमानत उपस्थिति रही उम्मेद भवन के द्वारा पक्ष पर कार्तिकेय का तिलक किया गया और माला पहनना स्वागत किया गया.

देश विदेश की फूलों से सजेगी चवरी

5 मार्च को ही शादी के आयोजन शुरू हो जाएंगे और 6 मार्च की शाम को कार्तिकेय और अमानत परिणय सूत्र में बंध जाएंगे, जिसका साक्ष्य उम्मेद भवन पैलेस बनेगा. उम्मेद भवन पैलेस के बारादडी गार्डन में देश-विदेश रंग बिरंगे के पुष्पों द्वारा सुन्दर चवरी बनाई जा रही है. इसी चवरी में कार्तिकेय और अमानत सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेगे.

शादी भोज में रहेगा राजस्थानी जायका

कार्तिकेय और अमानत की शादी में राजस्थानी जायका विशेष रहेगा. शादी के भोज में राजस्थान की प्रसिद्ध गट्टे की सब्जी, केर सांगरी की सब्जी, चक्की की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी के साथ मिलेट्स के भी कई जायकों का स्वाद मेहमानों को मिलेगा जिसमें बाजरे की रोटी, मक्के की रोटी बाजरे और मक्की से बने कई स्वादिष्ट व्यंजन और कुकीज़ विशेष रहेंगे राजस्थान की प्रसिद्ध दाल बाटी का जायका भी शादी में रहेगा. वहीं विश्व प्रसिद्ध मिर्ची बड़ा और प्याज की कचोरी भी परोसी जाएगी. मीठे की बात करें तो जोधपुर की प्रसिद्ध मावे की कचौड़ी भी मिठास बढ़ाएगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल

6 मार्च को जोधपुर में शादी समारोह आयोजित होने के बाद 12 मार्च को भोपाल में रिसेप्शन होगा. वहीं 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान की जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित होने वाली शादी में राजस्थान के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बड़े नाम हैं. इसके लिए गेस्ट की सूची तैयार कर ली गई है.

दूसरा वेनिस कहलाता है जोधपुर

जोधपुर जिसे दूसरा वेनिस भी कहा जाता है. पूरे विश्व में ब्लू सिटी के नाम से प्रसिद्ध है यहां पर कई डेस्टिनेशन वेडिंग की जाती है. कई नामी गिरामी लोग की शादी साक्ष्य यह उम्मेद भवन पैलेस रह चुका है. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी भी इसी उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. साथ ही हॉलीवुड के सितारे लिज हर्ले की शादी और हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन भी उम्मेद भवन में मनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here