मथुरा के नंदबाबा मंदिर में कुछ युवकों ने धोखे से पढ़ी नमाज, 4 के खिलाफ केस, 1 अरेस्‍ट

मथुरा। मथुरा के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में कुछ युवकों ने पहुंचकर नमाज अदा की। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। वहीं, इस मामले में पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चारों युवकों की तलाश की जा रही है। चारों युवक दिल्ली निवासी हैं तथा खुदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य बताए जाते हैं।
नंदबाबा मंदिर के सेवायतों ने इन चारों युवकों के खिलाफ थाना बरसाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि दिल्ली निवासी फैजल और मोहम्मद चांद ने सेवायतों की बिना अनुमति और जानकारी के मंदिर परिसर में नमाज अदा की। साथियों से फोटो खिंचवाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इनके इस कृत्य से हिंदू समाज में रोष है। सेवायतों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इसके साथ ही सेवायत कान्हा ने नमाज अदा करने वाले युवकों के संबंध विदेशाी मुस्लिम संगठन से होने की आशंका जताई है। साथ ही विदेशी फंडिंग की जांच की भी मांग की गई है। उधर, सोमवार की सुबह सेवायतों ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया और हवन-पूजन किया।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जानकारी मिली है कि चारों युवक चौरासी कोस की परिक्रमा करने के लिए 26 अक्तूबर को वृंदावन पहुंचे थे। 29 अक्तूबर को नंदबाबा मंदिर में इन्होंने अपनी यात्रा पूरी की। इसी दिन दो युवकों ने मंदिर में नमाज अदा की। सेवायतों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

फैजल खान ने मांगी माफी, कहा- सद्भावना के लिए की थी इबादत

मथुरा के नंदगांव स्थित विश्व प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ने के बाद सोमवार को एक निजी चैनल पर फैजल खान ने मंदिर परिसर में नमाज अदा करने पर माफी मांगी। इस दौरान फैजल ने कहा कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का इरादा कतई नहीं था। वहां कई लोग थे, हमें किसी ने नहीं रोका। 

फैजल खान का कहना है कि वह किसी साजिश के तहत वहां नहीं गए थे। वह सद्भावना यात्रा पर गए थे। धोखे से नमाज नहीं पढ़ी है। मथुरा में एफआईआर दर्ज होने पर कहा फैजल ने कि हम वही करेंगे जो एफआईआर दर्ज करने के बाद कर सकते हैं। 

4 के खिलाफ केस, 1 अरेस्‍ट

मथुरा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान को यूपी पुलिस ने दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद बाबा मंदिर में चार लोग आए. इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी. इस मामले में धारा 153A, 295, 505 के तहत बरसाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

ये शिकायत मंदिर प्रशासन की ओर से दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में कहा गया कि इनको फोटो डालने से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here