मेरठ में पांच हजार रुपये के लिए काट दिया युवक का गला… दो दोस्तों ने ही की वारदात

मेरठ। महज पांच हजार रुपये के लेनदेन को लेकर दो दोस्तों ने ही युवक की हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। दोनों आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार को नोमान (18) पुत्र चीकू निवासी श्यामनगर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नोमान का पैसों के लेन-देन को लेकर मोहम्मद आमिर और सुहैल निवासी श्यामनगर से विवाद चल रहा था। आरोपी कई बार हत्या करने की धमकी दे चुके थे। खुशहाल नगर कालोनी में हत्या करके आरोपी फरार हो गए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here