मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ई-रिक्शा सवार बुर्कानशीं दो युवतियों को घेरकर युवकों का झुंड अभद्रता करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो लिसाड़ी गांव का बताया जा रहा है। हालांकि इस दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में ई-रिक्शा में सवार बुर्कानशीं दो युवतियों को युवकों का एक झुंड घेरे हुए है, जिसमें एक युवक युवतियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है। युवतियों का बैग जबरन छीन कर उसकी तलाशी ली जाती है तो उसमें बीयर की केन बरामद होती हैं।
इसके बाद युवक इन युवतियों को जलील करते हुए ताने देता सुनाई दे रहा है कि विशेष समुदाय से होकर, बुर्का पहनकर, शराब खरीदकर वह कौम को बदनाम कर रही हैं।
इतना ही नहीं उक्त युवक इन युवतियों पर एक अन्य युवती को दूसरे धर्म के युवक के साथ भी भेजे जाने का आरोप लगा रहा है। उधर,सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है कि वीडियो कहां का है।