यूपी के मुरादनगर स्थित ब्रहमनान कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात किराना के थोक व्यापारी व उनके मुनीम से बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, पैर में गोली लगने से मुनीम घायल हो गया। मोदीनगर के प्राइवेट अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया है। मौके पर डीसीपी, एसीपी ने मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जांच शुरू की।
ब्रहमनान कॉलोनी निवासी सतीश चंद गर्ग किराना के थोक व्यापारी है, उनका बेटा मोहित गर्ग पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का नगर अध्यक्ष है, उनकी दुकान पर हरदोई निवासी बबलू मुनीम है। वह करीब पंद्रह साल से दुकान पर काम करता आ रहा है। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सतीश चंद गर्ग व मुनीम बबलू दुकान बंद करके पैदल ही घर जा रहे थे। बीच रास्ते में एक दुकान के पास चार युवक सिगरेट पी रहे थे, गली में मुड़ते ही बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचे के बल पर बदमाशों ने सतीश चंद व बबलू के हाथ से बैग लूट लिये। विरोध करने पर बदमाशों ने सतीश चंद पर फायरिंग कर दी। बबलू ने उन्हें धक्का दे दिया, गोली बबलू के पैर में जा लगी। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। कितनी नकदी लूट है, इसकी जानकारी नहीं है, पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
बदमाशों से भिड़ गया मुनीम
मुनीम बबलू ने बताया कि दुकान बंद करके घर लौटते समय गली में घुसते ही चार युवकों ने उन्हें देखते ही गोली चला दी। गोली चलते ही बबलू ने सतीश चंद को धक्का दे दिया। गोली बबलू की जांघ में लगी। बैंग में बही खाते और 8.50 लाख रुपये थे।
बदमाशों ने रेकी कर वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि बदमाशों रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। व्यापारी रोजाना इसी रास्ते से घर जाते है। चार बदमाशों ने बैंग लूटा और दो बदमाश बाइक लेकर खड़े थे। करीब आठ राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किये है।
व्यापारियों ने पुलिस का घेराव कर दिया हंगामा
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहित गर्ग के पिता सतीश चंद गर्ग से लूट की सूचना मिलते ही उनके घर नगर के व्यापारी एकत्र हो गये और हंगामा शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने के कारण क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाश सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। व्यापारियों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। चेतावनी दी है कि यदि चौबीस घंटे में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार कर दिए जायेंगे।