पहले-दूसरे चरण में भाजपा ने दिए 21 नए चेहरे, मृगांका सिंह और प्रशांत गुर्जर भी सूची में शामिल

लखनऊ। देश के सबसे राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 60 फीसदी से ज्यादा नाम ओबीसी और एससी समाज के नेताओं का है. इनमें 10 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बीजेपी ने सामान्य सीटों पर भी दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की थी. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुआ था कि सिर्फ 10 फीसदी सिटिंग विधायकों का ही टिकट कटेगा. योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी और उनके समर्थक विधायकों के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी ने और सख्त निर्णय लिया है. बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

21 विधायकों का टिकट कटा, 20 फीसदी नए चेहरे

बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची में 21 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे. यानी लगभग 20 फीसदी नए चेहरे इस लिस्ट में शामिल किए गए. इस लिस्ट के विधानसभा सीटों में 83 पर बीजेपी विधायक थे. इसका मतलब यह भी है कि 21 विधायकों का टिकट काटा गया है. वहीं 62 विधायकों को दोबारा लड़ाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बैठकें की थी.

किस सीट से कौन है प्रत्याशी-
पहले चरण के नाम
योगी आदित्यनाथ- गोरखपुर शहर
केशव प्रसाद मौर्य- प्रयागराज सिराथू(251 नंबर विधानसभा)
कैराना- श्रीमती मृगांका सिंह
थानागांव- सुरेश राणा
शामली- तेजेंद्र सिंह नरवाल
बुढ़ाना- उमेश मलिक
चरथावल- सपना कश्यप
मुजफ्फरनगर- कपिल देव अग्रवाल
खतौली- विक्रम सैनी
मीरापुर- प्रशांत गुर्जर
सरधना- संगीत सोम
हस्तिनापुर- दिनेश खटिक
मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल
किठोर- सत्यवीर त्यागी
मेरठ- कमल दत्त शर्मा
मेरठ साउथ- सुरेंद्र तोमर
छपरौली- सहेंद्र सिंह रमाला
बड़ौत- कृष्णपाल मलिक
बागपत- योगेश धामा
लोनी- नंद किशोर गुर्जर
मुरादनगर- अजित पाल त्यागी
साहिबाबाद- सुनील शर्मा
गाजियाबाद- अतुल गर्ग
मोदीनगर- मंजू सिवाच
धौलाना- धर्मेश तोमर
हापुड़- विजय पाल
गढ़मुक्तेश्वर- हरेंद्र चौधरी तेवतिया
नोएडा- पंकज सिंह
जेवर- धीरेंद्र सिंह
शिकारपुर- अनिल शर्मा
सिंकदराबाद- लक्ष्मी राज सिंह
बुलंदशहर- प्रदीप चौधरी
अनूपशहर- संजय शर्मा
स्याना- देवेंद्र सिंह लोधी
डिबाई- चंद्र पाल सिंह
खुर्जा- मीनाक्षी सिंह
मांट- राजेश चौधरी
गोवर्धन- ठाकुर मेघश्याम सिंह
बटेर- पूरन प्रकाश
एत्मादपुर- डॉ. धर्मपाल सिंह
आगरा कैंट- जीएस धर्मेश
आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय
आगरा उत्तरी- पुरुषोत्तम खंडेलवाल
आगरा देहात- बेबी रानी मौर्य
फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल
खैरागढ़- भगवान सिंह कुशवाहा

दूसरे चरण के प्रत्याशी
बेहट- नरेश सैनी
सहारनपुर नगर- राजीव गुंबर
सहारनपुर- जगपाल सिंह
देवबंद- बृजेश सिंह रावत
रामपुर मनिहारन- देवेंद्र
गंगोह- श्री कीरत सिंह गुर्जर
नगीना- डॉ. यशवंत
बरहाकोट- सुकांत सिंह
नरहौट- ओमकुमार
बिजनौर- शुचि मौसम चौधरी
चांदपुर- कमलेश सैनी
नोहपुर- सीपी सिंह
कांठ- राजेश कुमार चुन्नू
मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता
कुंदरकी- कमल प्रतापति
चंदौसी- गुलाबो देवी
असमौली- हरेंद्र सिंह रिंकू
संभल- राजेश सिंहल
चमरौआ- मोहन कुमार लोधी
रामपुर – आकाश सक्सेना
मिलट- राजबाला
धनौरा- राजीव सरारा
नौगांव- देवेंद्र नागपाल
हसनपुर- महेंद्र सिंह खडगवंशी
बिसौली- कुशाग्र सागर
बिल्सी- हरीश शाक्य
बदायूं- महेश गुप्ता
शेखपुर- धर्मेंद्र शाक्य
नीलगंज- डॉ. डीसी वर्मा
फरीदपुर- श्याम बिहारी लाल
बरेली- डॉ. अरुन सक्सेना
बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल
आंवला- धर्मपाल सिंह
कटरा- वीर विक्रम सिंह
वाया- चेत राम पासी
शाहजहांपुर- सुरेश खन्ना

चुनाव कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. राज्य में 10, 14, 20, 23 और 27 फऱवरी को और मार्च में 3 और 7 तारीख को वोट डाले जाएंगे. देश के बाकी चार चुनावी राज्यों के साथ ही मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है. शनिवार को ही इस फैसले पर फिर से विचार करने के लिए आयोग अहम बैठक कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here