चौथे टी20 में भारत ने द. अफ्रीका को हरा सीरीज 2-2 से बराबर की

राजकोट. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब रविवार को पांचवे और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी. इस सीरीज के पहले दोनों मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए तीसरे और चौथे टी-20 में जीत दर्ज कर ली और सीरीज को बराबरी पर ले आई.

भारत की खराब शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 13 रन था. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. एक वक्त भारत का स्कोर 81 रन पर 4 विकेट हो गया था.

कार्तिक और हार्दिक की शानदार बल्लेबाजी
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की तेज तर्रार पारियों ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कार्तिक ने 27 गेंद में 55 और हार्दिक ने 31 गेंद में 46 रन बनाए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 65 रन जोड़े. एक समय भारत का 150 रनों के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था.

आवेश खान ने लिए 4 विकेट
भारत के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट चटकाए. भारत के 169 रनों के जवाब में अफ्रीका ने 24 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. 5वें ओवर में डिकॉक 14 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान तेंदा बावुमा 8 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अफ्रीका का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और लगातार विकेट गंवाती रही. अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना सकी. कप्तान बावुमा रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here