तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने मौके से तीन आतंकी मददगारों को पकड़ा

बांदीपोरा में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार मिले हैं। घाटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षाबल बेहद सतर्क हैं और कई जगहों पर कार्रवाई कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर अभियान चलाया। इस बीच तीन आतंकी मददगारों को पकड़ा गया।

तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए काम करते थे
उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उनकी पहचान मोहम्मद, इरशाद हुसैन, आशिक हुसैन के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए काम करते थे।

पाकिस्तानी आतंकियों की स्थानीय इलाके में मदद करने का भी आरोप
उन पर पाकिस्तानी आतंकियों की स्थानीय इलाके में मदद करने का भी आरोप है। इसके अलावा वह विदेशी आतंकियों को मोबाइल फोन और सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री प्रदान करते थे। गिरफ्तार तीनों में एक पूर्व आतंकवादी है। दूसरी घटना में बांदीपोरा जिले के ही बाग इलाके में सुरक्षाबलों ने दस किलोग्राम की एक आईईडी बरामद की है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। 

शोपियां से दो आतंकी मददगार हथियार के साथ गिरफ्तार
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस ने आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं। दोनों आतंकी संगठन में शामिल होने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि खुजीपोरा इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों के पास से हथियार बरामद करने के साथ ही पूछताछ की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here