Ind vs NZ: टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है. उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 165 रनों के टारगेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी अपने पहले टेस्ट में पास हो गई है.

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं. उनकी जगह रोहित को कमान सौंपी गई है. रोहित के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में टीम इंडिया पहला टी20 सीरीज खेल रही है. कप्तान रोहित ने मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की पारी खेली. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164  रन बनाए. मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने अर्धशतक लगाया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.

ऐसी रही भारत की पारी 

165 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट के 50 रन बना लिए थे. इसके बाद केएल राहुल 15 रन बनाकरमिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 36 गेंद का सामना किया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 59 रन जोड़े. रोहित का विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मिला.

सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी 

सूर्यकुमार यादव ने मैच में 62 रनों की पारी खेली. टी20 इंटरनेशनल की उनकी ये सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने तीसरा अर्धशतक भी लगाया. श्रेयस अय्यर 5 और वेंकटेश अय्यर 4  रन बनाकर आउट हुए. टीम को अंतिम ओवर में 10 रन बनाने थे. डेरिल मिचेल के ओवर में अय्यर ने चौका जड़ा. उन्होंने 2 वाइड गेंद भी डाली. ऋषभ पंत (17*) और अक्षर पटेल (1*) नाबाद लौटे. पंत ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई.

गप्टिल-चैपमैन का अर्धशतक

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 164 रन बनाए. गप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली. एक समय पर लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 180 पार का स्कोर बनाएगी, लेकिन आर अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर रनगति पर अंकुश लगाया. अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 2-2 विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here