भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा सामना

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के पचासे की मदद से जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. जिम्बाब्वे की टीम 115 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है. अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड की टीम से एडिलेड के मैदान पर होगा. भारीतय टीम ने सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका से उसे मात मिली थी.

आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की हार के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बावजूद इसके भारतीय टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में जाना चाहेगी.

भारत ने दिया था 187 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाये. भारत के लिए सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में नाबाद 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here