2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा

भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने बहुप्रतीक्षित 2022 ओएलईडी टीवी लाइनअप की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की है। इन टीवी को पहली बार सीईएस 2022 में पेश किया गया  था। 2022 ओएलईडी लाइनअप में दुनिया का सबसे बड़ा टीवी भी शामिल है जो कि 97 इंच का है। इस सीरीज के तहत दुनिया का सबसे पहला 42 इंच वाला ओएलईडी टीवी भी पेश किया गया है।

2022 ओएलईडी टीवी के इन सभी नई रेंज में एलजी के नए α (अल्फा) 9, जेनरेशन-5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर और बेस्ट पिक्चर एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है। एलजी की ईवो तकनीक 2022 जी2 सीरीज (एलजी ओएलईडी ईवो गैलरी संस्करण) और सी2 सीरीज में इस्तेमाल की गई है, जो होम एंटरटेनमेंट को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा देती है। टीवी की स्क्रीन ब्राइटनेस को नई ब्राइटनेस बूस्टर मैक्स टेक्नोलॉजी द्वारा भी बढ़ाया गया है, जो जी2 सीरीज को 30% और सी2 सीरीज को 20% ज्यादा ब्राइट बनाता है।

स्क्रीन साइज की अब तक की सबसे विस्तृत रेंज
एलजी की नई लाइनअप अपने उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप 106 सेमी (42 इंच) के सबसे छोटे डिस्प्ले से लेकर 246 सेमी (97 इंच) के सबसे बड़े ओएलईडी टीवी स्क्रीन तक, उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी एवं विस्तृत रेंज प्रदान करती है। जी2 सीरीज की ओएलईडी टीवी 139 सेमी (55 इंच) और 164 सेमी (65 इंच) की डिजाइन में उपलब्ध है। एलजी के ओएलईडी टीवी की शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है और रोल होने वाले ओएलईडी टीवी की कीमत 75,00,000 रुपये है।
एलजी α9 जेनरेशन-5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर
एचडी का नया और बेहतर α9 जेनरेशन-5 इंटेलिजेंट प्रोसेसर जी2, सी2, और जेड2 सीरीज मॉडलों में उपलब्ध कराया गया है। α9 जेनरेशन-5 नए डायनेमिक टोन-मैपिंग प्रो एल्गोरिथम के साथ आता है। α9 जेनरेशन-5 एआई प्रोसेसर आपके ओएलईडी टीवी को 2-चैनल ऑडियो को वर्चुअल 7.1.2 ध्वनि में अप-मिक्स करने की अनुमति देगा जिससे आप ध्वनि का आनंद चारों तरफ से ले सकते हैं, यानी ऊपर से, सामने से, आपके साइड से तथा पीछे से भी क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का आनंद उठाएं। α7 जेनरेशन-5 प्रोसेसर के साथ डायनेमिक टोन-मैपिंग, एआई साउंड प्रो और वर्चुअल 5.1.2 सराउंड साउंड के साथ आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here