देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आईआईटी मद्रास में भी संक्रमण के केस सामने आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना के 31 मामले सामने आए थे। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील की थी कि लोग मास्क जरूर पहनें और कोरोना के खिलाफ सतर्कता बरतें।
इस बीच देश में संक्रमण की तेज रफ्तार ने देशभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2380 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 313 अधिक है। इस दौरान 56 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1231 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 13,433 हो गई, जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,14,479 लोग स्वस्थ भी हुए।