पिछले महीने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने वाला ब्रिटेन की रॉयल नेवी का एफ-35बी लाइटनिंग स्टेल्थ फाइटर जेट अब अनजाने में ही केरल टूरिज्म के प्रचार का माध्यम बन गया है। यह आधुनिक लड़ाकू विमान फिलहाल तकनीकी खराबी के चलते एयरपोर्ट पर खड़ा है और मरम्मत की प्रतीक्षा कर रहा है, लेकिन इसके ठहराव ने अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केरल पर्यटन को रचनात्मक चर्चा का विषय बना दिया है।
केरल टूरिज्म का मजेदार पोस्टर वायरल
राज्य के पर्यटन विभाग ने सोशल मीडिया पर एक आकर्षक पोस्टर साझा किया, जिसमें जेट विमान को हरे-भरे नारियल के पेड़ों की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है। पोस्टर पर मजाकिया अंदाज में लिखा गया, “केरल इतनी शानदार जगह है कि अब यहां से जाने का मन नहीं करता। जरूर सिफारिश करूंगा।” इस कथन को मजाक में ‘यूके एफ-35बी’ का बयान बताया गया, जो यूजर्स को खासा भा गया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस पोस्टर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। एक यूजर सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा, “अब ये नारियल तेल के बिना स्टार्ट नहीं होता,” जो कि केरल के पारंपरिक नारियल तेल के उपयोग पर एक मजेदार टिप्पणी थी। वहीं, एक अन्य यूजर ‘द छागलतोका’ ने एक एडिटेड पोस्टर साझा किया, जिसमें विमान सड़क किनारे चाय की दुकान के सामने खड़ा दिखाया गया और कैप्शन था, “अब तो भाई यहां ताड़ी, चिप्स और शांति पाकर जाना ही नहीं चाहता।”
अब भी मरम्मत की प्रतीक्षा में है फाइटर जेट
एफ-35बी जेट को दुनिया के सबसे एडवांस लड़ाकू विमानों में गिना जाता है और इसकी कीमत 110 मिलियन डॉलर से अधिक बताई जाती है। यह विमान 14 जून को तकनीकी खामी के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करने को मजबूर हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, मरम्मत कार्य के लिए ब्रिटेन से एविएशन इंजीनियरों की टीम केरल पहुंचने वाली है।