बोटाद। गुजरात में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए बोटाद से पार्टी विधायक उमेश मकवाना ने अपने सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा दे दिया है।
इस संबंध में उन्होंने एक पत्र जारी कर कहा, “वर्तमान समय में मेरी सामाजिक गतिविधियां सीमित हो रही हैं, जिस कारण मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि, एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के साथ जुड़ा रहूंगा और सक्रिय योगदान देता रहूंगा।”
उमेश मकवाना का यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब राज्य में पार्टी के विस्तार की कोशिशें चल रही हैं। उनके इस्तीफे के बाद पार्टी के भीतर हलचल तेज हो गई है। फिलहाल उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।