बॉलीवुड के लिए ये साल काफी बुरा रहा है, इस साल इंडस्ट्री ने कई दिग्गजों को खोया है. वहीं हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री को एक और तगड़ा झटका लगा है. अब बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आसिफ बसरा के निधन की खबर आ रही है. 53 वर्षीय दिग्गज अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर ने फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी हिलाकर रख दिया है. हालांकि अभी तक उनके इस कदम के पीछे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
वहीं प्रारंभिक जांच में अभी डिप्रेशन की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या का कदम उठाया है लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पहुंच गई थी, वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे. उनके साथ उनकी एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी.
बता दें कि आसिफ बसरा बीते दिनों चर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में नजर आए थे. इसके अलावा कई बॉलीवुड मूवी ‘परजानियां’ ब्लैक ‘फ्राईडे’ के अलावा, हॉलीवुड मूवी आउटसोर्स में भी नजर आए थे. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम’ में इमरान हाशमी के पिता का रोल निभाया था.